Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ कहाँ नहीं जाता, चूप रहा नहीं जाता, अक्सर ऐसा ह

कुछ कहाँ नहीं जाता,
चूप रहा नहीं जाता,
अक्सर ऐसा होता हैं,
जब किसीसे प्यार होता हैं !!

दिन में रात होती हैं,
रात में चैन खोता हैं,
प्यार में पागल आशिक
अक्सर भुखा सोता हैं !!

कुछ पाता हैं, कुछ खोता हैं,
कभी हसता हैं, तो कभी रोता हैं,
कभी कभी कुछ नहीं करता,
कभी कभी कुछ करते नहीं थकता हैं !!

इश्क का मारा,
यार बेचारा
ना जाने कैसे यह सब सहता हैं ,
जब प्यार किसीसे होता हैं
तो अक्सर ऐसा होता हैं

©Neeraj Shelke
  #girlfriendproposeday #writer✍ #writerneeraj #neerajwrites #neerajkikavitaein #Dukhishayari #kavitayein #kavitayen