मेरे पहले प्यार का पहला एहसास हो तुम, मेरे लिए मुझसे भी खास हो तुम। तेरी खुशियों के संग जुड़ी है खुशियां मेरी, तुम ही पूजा मेरी, अरदास हो तुम। तेरा साथ होना जैसे जिंदगी का मेरे पास होना, मेरी जिंदगी बन गए हो तुम, जिंदगी रोशन है मेरी तेरी रोशनी से, तुम ही आफताब और माहताब हो तुम। तेरा साथ होना जैसे फूलों संग खुशबू का होना, मेरी जिंदगी की खुशबू हो तुम, तू मेरी मोहब्बत,मेरी चाहत,तू मेरा दिल, मेरी धड़कन,मेरी रूह की राहत हो तुम। ♥️ Challenge-502 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।