Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिखरे हुए तिनकों पे बिजली ना गिराओ यारों नाम लेकर

बिखरे हुए तिनकों पे बिजली ना गिराओ यारों 
नाम लेकर उसका अब मुझे ना बुलाओ यारों 
जल रही है बाती अब बुझ रहा है खुद ही जो 
उस दिये पर आधियाँ यूँ ना चलाओ यारों 
ले लो मेरी किस्मत में है जो सारी खुशियां 
पर यूँ दर्द दिल का ना बढ़ाओ यारों 
चुन लो सारे फूल कलियाँ खुश है 'गुलशन' 
मेरे हमसफ़र है काटें उनपे तो रहम खाओ यारों 
नाम लेकर उसका अब मुझे ना बुलाओ यारों #नाम_लेकर_उसका_अब_मुझे_ना_बुलाओ_यारों Satyaprem नयनसी परमार Jyoti Yadav Nisha Singh Payal Singh
बिखरे हुए तिनकों पे बिजली ना गिराओ यारों 
नाम लेकर उसका अब मुझे ना बुलाओ यारों 
जल रही है बाती अब बुझ रहा है खुद ही जो 
उस दिये पर आधियाँ यूँ ना चलाओ यारों 
ले लो मेरी किस्मत में है जो सारी खुशियां 
पर यूँ दर्द दिल का ना बढ़ाओ यारों 
चुन लो सारे फूल कलियाँ खुश है 'गुलशन' 
मेरे हमसफ़र है काटें उनपे तो रहम खाओ यारों 
नाम लेकर उसका अब मुझे ना बुलाओ यारों #नाम_लेकर_उसका_अब_मुझे_ना_बुलाओ_यारों Satyaprem नयनसी परमार Jyoti Yadav Nisha Singh Payal Singh