Nojoto: Largest Storytelling Platform

तस्वीर छपी है जिसकी इस दिल पर, इन निगाहों को तो

तस्वीर छपी है जिसकी इस दिल पर, 
इन निगाहों को तो बस उसकी ही एक प्यास है। 
वरना दरिया तो तमाम हमसे रूबरू हर दफा हुआ करते हैं। 
एक वही तो है जिस दर पे मैं हूँ नत्मस्तक , 
वरना हमारी आबरू में ये जमीं और आसमां भी सदा झुका करते हैं।।

©अंकित भट्ट
  #Love  #ishq