"तुझको इतना सुन लिया.. कि तुझ पे लिखना आ गया.. फिर लिखकर खुद ही पढ़ लिया.. मुझे प्यार आ गया.. तेरी बातें जो जुगुनू की तरह.. मेरे दिल को रौशन करती हैं.. उस रौशनी से .. मुझको फिर से जीना आ गया।"😍 🙃मनमर्जियां 😍😍😍😍😍 #रौशनी #यादें #जुगनू #बातें #मनमर्जियां #nojotohindi #Light