आज का विचार... एक आम नागरिक दिन रात मेहनत करके पढाई करते वक्त ना जाने कितने विषयों को घोल कर पीते हैं, अपनी आधी जिंदगी खत्म कर देते हैं। तब जा कर एक सरकार या प्राइवेट नौकरी पाते हैं और हमारे देश के नेता, पीएम, सीएम संसद, विधायक का जलवा देख लो भैया... कोई डिग्री नहीं, कोई पीएचडी नहीं, कोई कॉप्टेटिव परीक्षा नहीं, कोई फिजिकल एजुकेशन इंटरव्यू नहीं, कोई कटऑफ नहीं, कोई मार्क्स की टेंशन, ना रिजल्ट आने की टेंशन, ना सिलेक्शन और कैटेगरी की गलती... और एक सुशिक्षित आईएएस, आईपीएस, डीजीपी डीएसपी कमिश्नर बड़े बड़े अधिकारी इनके आगे पीछे कुत्तो की तरह दौड़ते फिरते हैं भैया... किस्मत और जलवा इसी को कहते हैं जनाब और यहीं हैं हमारे देश की सच्चाई और भविष्य 🤓😎💫🫥🇮🇳🫥 ©Smiley Chait #राजनीतिकपाखंड #राजनीतिक_व्यंग #kitaabein