"एक मीटिंग ऊपरवाले के साथ" READ IN CAPTION एक दिन मेरी और ऊपर वाले की एक मीटिंग हुई उनसे बातचीत के कुछ दृश्य - सबसे पहले मैंने उनसे पूछा आपको मैं क्या कहूँ? भगवान, अल्लाह, रब या God? Am so confused. पर आप रहने दीजिए आप भी confuse हो जायेंगे। ऊपर वाले ने कहा - जो भी कहो, मुझे तो धरती वासी पता नहीं क्या-क्या बुलाते है। फिर मैंने बोला - आप तो मुझे बस इतना बता दीजिए इस पूरी दुनिया में मैं defective piece हूँ या ये पूरी दुनिया defective है? समझ नहीं आता। फिर ऊपर वाले ने कहा - हाँ, तू अकेली ही है। वो क्या है ना जब तुम्हारा सॉफ्टवेयर बना रहा था, तब confuse हो गया था इसे किस प्रकार का इंसान बनाऊँ तो थोड़ा थोड़ा सब प्रकार के प्रोग्राम एड कर दिए थे।