Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ डुबी हसरतों को कहीं से हवा मिलती है जब जब गुज़र

कुछ डुबी हसरतों को कहीं से हवा मिलती है
जब जब गुज़रे वक़्त की बात चलती है

आंधियां बन उड़ जाते है ख्वाबों के परिंदे
जब तू बालों को संवारते हुए घर से निकलती है

ये वक़्त की सुई भी इंतज़ार में रहती है अक्सर
लगता है ये भी तेरी मुस्कराहट से चलती है

धूप मैं माथे की लकीरें बढ़ ना जाएं कहीं
यूँ ही नहीं मर्जी से ये शाम ढलती है Love is like anything..just imagine and fall in
कुछ डुबी हसरतों को कहीं से हवा मिलती है
जब जब गुज़रे वक़्त की बात चलती है

आंधियां बन उड़ जाते है ख्वाबों के परिंदे
जब तू बालों को संवारते हुए घर से निकलती है

ये वक़्त की सुई भी इंतज़ार में रहती है अक्सर
लगता है ये भी तेरी मुस्कराहट से चलती है

धूप मैं माथे की लकीरें बढ़ ना जाएं कहीं
यूँ ही नहीं मर्जी से ये शाम ढलती है Love is like anything..just imagine and fall in
tarunmadhukar6794

maddylines

New Creator