Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे कृष्णा बिन तेरे मेरा जीवन सूना - सूना है,


मेरे कृष्णा बिन तेरे मेरा 
जीवन सूना - सूना है, 
बिन तुम्हारे मेरा जीना 
नहीं अब कोई जीना है,
आकर दर्शन दो साकार। 
तुम सुन लो अब मेरी पुकार 
तुम्हीं मेरे प्राणों के आधार। 
मैं जन्म-जन्म से बस तेरा हूं 
मेरी नैया लगा दो अब पार।
मेरा दिल बस तेरा दीवाना है
आ जाओ मिलने एक बार।
तुम हो तो जीवन रंगीला है
आओ कर दो मेरा उद्धार।
 🎀 Challenge-292 #collabwithकोराकाग़ज़

❤ जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

मेरे कृष्णा बिन तेरे मेरा 
जीवन सूना - सूना है, 
बिन तुम्हारे मेरा जीना 
नहीं अब कोई जीना है,
आकर दर्शन दो साकार। 
तुम सुन लो अब मेरी पुकार 
तुम्हीं मेरे प्राणों के आधार। 
मैं जन्म-जन्म से बस तेरा हूं 
मेरी नैया लगा दो अब पार।
मेरा दिल बस तेरा दीवाना है
आ जाओ मिलने एक बार।
तुम हो तो जीवन रंगीला है
आओ कर दो मेरा उद्धार।
 🎀 Challenge-292 #collabwithकोराकाग़ज़

❤ जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ❤

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।