Nojoto: Largest Storytelling Platform

हालातों से लड़ते लड़ते ज़िन्दगी काफी गुमनाम हो गये है

हालातों से लड़ते लड़ते ज़िन्दगी काफी गुमनाम हो गये है,
तक्सीन में गुजरते थे पल अब मजमे वीरान हो गये है,
एक वक्त था महफ़िल हमारी थी 
हम उसकी जान थे,
बेपरवाह हवाओं सी हस्ती थी हमारी हम नूर की पहचान थे,
अब वक़्त कुछ यूँ बदला है अपनी करवटें कि-
जो कल तक वाकिफ थे 
हमारी ख़ामोशी की गूंज से,
आज वही मरासिम 
हमारे अल्फ़ाज़ों से अंजान है! #stories #poem #feelings
हालातों से लड़ते लड़ते ज़िन्दगी काफी गुमनाम हो गये है,
तक्सीन में गुजरते थे पल अब मजमे वीरान हो गये है,
एक वक्त था महफ़िल हमारी थी 
हम उसकी जान थे,
बेपरवाह हवाओं सी हस्ती थी हमारी हम नूर की पहचान थे,
अब वक़्त कुछ यूँ बदला है अपनी करवटें कि-
जो कल तक वाकिफ थे 
हमारी ख़ामोशी की गूंज से,
आज वही मरासिम 
हमारे अल्फ़ाज़ों से अंजान है! #stories #poem #feelings
sonampriya3713

Sonam Priya

New Creator