बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर ढूंढते रह जाओगे मेरा पता कर्म मेरे बताएंगे मेरे अस्तिव की कहानी लोगो के मुख से, सुनती रह जायेगी ये धरा। क्या था मैं, क्या था मेरा अस्तिव लोगो के मुख से सुन पाओगे जब तक तुम आओगें मुझसे मिलने मुझको पंचतत्व में विलीन पाओगें। मुख से मेरे कुछ सुनना चाहोगे, मैं सुना न पाउँगा मेरे छुवन को महसूस करना चहोगें मैं छु न पाउँगा मेरी गलती को माफ करने की दुहाई दोगे लेकिन माफ न कर पाओगें पंचतत्व में विलीन व्यक्ति को कहा तुम ढूंढ पाओगें। मैं उठ न पाउँगा मैं विलीन हो चुका हूँगा, मैं दूसरी दुनिया मे जा चुका हूँगा तुम मुझे इस दुनिया मे महसूस करना चाहोगे लेकिन महसूस कर न पाओगें मैं पंचतत्व में विलीन हो कर जा चुका हूँगा। कहाँ तुम मुझे ढूंढ पाओगे। बह जाऊंगा पंचतत्व में विलीन हो कर ढूंढते रह जाओगे मेरा पता #NojotoQuote पंचतत्व 'विलीन' #poetry_of_psp #psp_की_कविता #psp_के_शब्द #nojoto