Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखकर मुझे, तुम जब मुस्कुराते हो, झुकाकर पलकें '

देखकर मुझे, तुम जब मुस्कुराते हो,  
झुकाकर पलकें 'हौले' से शर्माते हो, 

होता है दिल तेरी अदाओ पर फ़िदा,  
जब - जब तुम मेरे 'रूबरू' आते हो।

इश्क़ तुम्हें भी है, ये मालूम मुझे भी है, 
फिर ये बात 'कस्दन' क्यों छुपाते हो। 

इश्क़ है तो कर दो 'इजहार-ए-बयाँ', 
दिल की बात दिल में क्यों दबाते हो।

              गोविन्द पन्द्राम #Love कस्दन = जानबूझकर
देखकर मुझे, तुम जब मुस्कुराते हो,  
झुकाकर पलकें 'हौले' से शर्माते हो, 

होता है दिल तेरी अदाओ पर फ़िदा,  
जब - जब तुम मेरे 'रूबरू' आते हो।

इश्क़ तुम्हें भी है, ये मालूम मुझे भी है, 
फिर ये बात 'कस्दन' क्यों छुपाते हो। 

इश्क़ है तो कर दो 'इजहार-ए-बयाँ', 
दिल की बात दिल में क्यों दबाते हो।

              गोविन्द पन्द्राम #Love कस्दन = जानबूझकर