जालिम इस जमाने की, परवाह नही करते है हम, बस खुदा से फरियाद में ,एक इबादत जरूर मांगते है हम, बेगानी ज़िंदगी में बेशुमार खुशियों के लिए, इन दोस्तो की सलामत और हर मुश्किलो से इनकीं जमानत मांगते है हम, #मांगते है हम वो हक मांगते है,उस हक में इनका साथ मांगते है हम... इन दोस्तो की सलामत और हर मुश्किलो से इनकीं जमानत मांगते है हम l इनका हर ख्वाब पूरा करने को ,सारी ज़िन्दगी बिता दूँ, इन मुस्कुराहट के मोतियों को,ज़िदगी में बिखेर जन्नत बना दूँ, अरे मैंने इनकीं यारियां कमाई है,वफादारीयों की मेहनत से, जिंदगी के इस बेहिसाब मुनाफे को ,मरते दम तक भी खर्च कैसे होने दूँ, #कैसे होने दूँ तेरी मेरी लड़ाई कैसे होने दूँ, उस लड़ाई से आनी वो जुदाई कैसे होने दूँ.... जिंदगी के इस बेहिसाब मुनाफे को ,मरते दम तक भी खर्च कैसे होने दूँ l #Mic