अब किसी से महोब्बत न होंगी मुझे दिल को मैं उसी नाव में छोड़ आया हूँ जहाँ मिले थे अंतिम बार दो दिल,वहीँ जहाँ उसने अलविदा कहाँ था, ठीक उसी छोर पर जहाँ नदी दरिया में गिरती है और खो देती है वजूद, बस वहीँ छोड़ आया मैं वजूद अपना ©Kapil bairagi #Dil #Vo #Hum #Shayar #shayri #Nojoto #kapilbairagi #DilKiAwaaz