बेटियाँ मांँ के दिल का सुकून बाप के दिल की धड़कन होती हैं... बेटियाँ दुनियाँ में चाहतों की बेहतरीन सुरत होती हैं... यारों ;एक मिठी सी मुस्कान है बेटी यें सच है कि पैमाऩ है बेटी.... उस घर की पहचान बनाने चलीं जिस घर से अनजान हैं बेटी..!! #बेटियाँ #हिंदीशायरियां #हिंदी #हिंदीशायरी #हिंदीqoutes #सुकून_ए_दिल #अनजान