इस्क एक बार होता है, एक बार जीता है इसमें आदमी, एक बार ही मरता है यहां सम्हल जाना सम्हाल लेना खुदको वरना दुनिया में रहकर भी मुकाम गवा दोगे एक दिल की आवाज है मेरे जिसके लिए तुम खुद को खो दोगे, वो कहीं दुर ख्वाहिशों की पतंगे लिए आकाश की उचाईयो को छूने निकल पड़े, और लो अब हर पल हम उनके लिए उनसे ही लड़ पड़े , विचारों के इन दूरियों ने कुछ ऐसा कर दिखाया के , वो हमारे प्यार पर भी उंगलियां उठाने लगे, प्यार है अब होटों पर फर्क इतना है पहले वो जताते थे, लो अब वो बहाने बनाने लगे। #इस्क