तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था , आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।। मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी, छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।। नासमझ जो तुम कल तक लग रहीं थी , आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।। पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था, इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।। मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था , उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।। याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था , तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।। मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो , हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।। जो तुम हर पल मेरे साथ हो , क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।। तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो, जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।। सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो, जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।। जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो, मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।। कुछ हम कहें © तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था , आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।। मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी, छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।। नासमझ जो तुम कल तक लग रहीं थी , आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।। पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था, इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।। मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था , उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।। याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था , तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।। मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो , हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।। जो तुम हर पल मेरे साथ हो , क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।। तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो, जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।। सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो, जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।। जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो, मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।। कुछ हम कहें © #nojoto #love #poetry #true #happiness