Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ एक शब्द नही है एक जज्बात है माँ का वर्णन कर दे

माँ एक शब्द नही है एक जज्बात है
माँ का वर्णन कर दे किसकी, औकात है
            तज यौवन की सुंदरता वो सृजन हमारा करती है
            अपने लहू से सिंच-सिंच वो जग में रंग भरती है
            इनकी जगहा धारण कर ले किसमे ऐसी बात है
माँ का वर्णन कर ..................
            सूखे बिस्तर पर हमें सुलाती खुद गीले पे सोती है
            मेरी खुशी में खुश होती है और मेरे गम में रोती है
            माथे तो फिर भी सुंदर है वो चूमती मेरा लात है
माँ का वर्णन कर दे...................
            मेरी नींद वो सोती है और मेरी नींद  ही जगती है
            मेरा काम नही रुकता, भले थकी-थकी वो लगती है
            मेरे हर दुख को पल में देती मात है
माँ का वर्णन कर दे....................
            ये जग जननी है जग पालक है जगदम्ब स्वरूपा है
            जिसके पूजे स्वर्ग मिले चरण वो प्यारी माँ का है
            फिर क्यों पूजू मैं अल्ला ईश्वर जब सिर पे उनका हात है
माँ का वर्णन कर दे किसकी, औकात है
माँ एक शब्द नही एक जज्बात है

©Sandy Sharma #Trending #maa #Love #Mamata 

#MothersDay2021
माँ एक शब्द नही है एक जज्बात है
माँ का वर्णन कर दे किसकी, औकात है
            तज यौवन की सुंदरता वो सृजन हमारा करती है
            अपने लहू से सिंच-सिंच वो जग में रंग भरती है
            इनकी जगहा धारण कर ले किसमे ऐसी बात है
माँ का वर्णन कर ..................
            सूखे बिस्तर पर हमें सुलाती खुद गीले पे सोती है
            मेरी खुशी में खुश होती है और मेरे गम में रोती है
            माथे तो फिर भी सुंदर है वो चूमती मेरा लात है
माँ का वर्णन कर दे...................
            मेरी नींद वो सोती है और मेरी नींद  ही जगती है
            मेरा काम नही रुकता, भले थकी-थकी वो लगती है
            मेरे हर दुख को पल में देती मात है
माँ का वर्णन कर दे....................
            ये जग जननी है जग पालक है जगदम्ब स्वरूपा है
            जिसके पूजे स्वर्ग मिले चरण वो प्यारी माँ का है
            फिर क्यों पूजू मैं अल्ला ईश्वर जब सिर पे उनका हात है
माँ का वर्णन कर दे किसकी, औकात है
माँ एक शब्द नही एक जज्बात है

©Sandy Sharma #Trending #maa #Love #Mamata 

#MothersDay2021
sandeepvishwakar9858

Dil ki Aawaz

New Creator