मैं अगर थक गया काफिले तो चले दूर हैं मंजिलें पर लगाना गले। साथी तुमको मिले बेसहारा कोई दिल में देना जगह हो थोड़ी भले l न तू खुद को समझाना अकेला कभी जो तू चलता रहे संग जमाना चले। राह में काफिले साथी मिल जाएंगे, तेरी हिम्मत से खुद काफिले हैं चलें। मंजिल