Makar Sankranti Messages मकर संक्रांत☀ सूरजदादा ने मकर राशी मे प्रवेशकर, मकर संक्रांति की आने की दी है खबर। आसमान का भी रंग बदला इंद्रधनुष के रंगोजैसी, दिख रही है चारो ओर पतंग ही पतंग। आज दे रहे हैं तिल खिल रहै हैं दिल आपस मे मतभेद हटाकर आओ मिलकर,खाओ तिल। नये वर्ष का त्यौहार हैं प्यारा। आनंद उत्साह जगाता हैं न्यारा। सबके झगड़े छुडा़ता हैं सारा। सबको मिलाता हैं मेरे यारा।। तिल गुल के लड्डू मे भरा हैं पुरा का पुरा प्यार सारा..😍😋 आपको ओर आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएंँ..🙏❤ - कवी हर्ष insta@kavi_harsh #makarsankrant #sankrant #happysankrant #nojoto