Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अजीब दास्तां चलो एक अजीब दास्तां लिखते हैं, जब

एक अजीब दास्तां

चलो एक अजीब दास्तां लिखते हैं,
जब वो पहली दफा मिली थी 
वो पल यहाँ लिखते हैं।
उसकी आँखों को देखते ही फना हो गएँ थें,
वो रुबरू आई और हम गुमशुदा हो गएँ थें।

बातों-बातों में मुस्कुराती थी वो,
कुछ कहती थी और पलके झुकाती थी वो।

वो ख़ामोश होती थी
 पर उसकी आँखें बातें हजार करती थीं,
उसकी यही अदा मुझे और भी बेकरार करती थीं।

वो जाते जाते पलट कर उसका यूँ मुस्कुराना ,
याद आता मुझे हर पल वो ज़माना।

©Aarzoo smriti
  #ajeeb dastaan... muskurana uska

#Ajeeb dastaan... muskurana uska

90 Views