White यादें हमारे लिए हर एक पल यादें बन गई उनके लिए वो यादें धुआं हो गई काश संभाल सकते बरसो उन यादों को एक मुर्दे की तरह जी सकते उन पलों को दोबारा असल समझके लेकिन यादें सिर्फ हमारी तो न थी जिसे कीमत न थी यादें उसके सुपुर्द हो गई एक एक पन्ना संभाल रखा किताब बनाकर यादों का जहन में आज भी तस्वीर वैसी ही थी कोई किसी के लिए कहां रुकता है जज्बात बदलते हैं वक्त बदलता है यादें आज भी पहरा देते हैं वादे उनकी बातें सब हवा हो गई..... ©NISHA DHURVEY #यादें❣️ #यादें_मिटाएं_नहीं_मिटती #यादें_तेरी