Nojoto: Largest Storytelling Platform

नामुराद तेरा मुरीद हो गया, सही तो न, जैसे शहीद हो

नामुराद तेरा मुरीद हो गया,
सही तो न, जैसे शहीद हो गया।
तौबा- तौबा, तुमको चुना इसने,
तुर्रा ये कि नाउम्मीद हो गया।
तोहमत आप पे आप ही कम क्या,
दाग माहताब-ए-ईद हो गया।
सर कलम भी करा दे कि धड़ धड़कन-
खो दे, एहसास सब जदीद हो गया।
जुर्म है प्यार फिर जुल्म इल्म ढंकें,
दें तसव्वुर दबा,जोरे-दीद हो गया।

©BANDHETIYA OFFICIAL #नामुराद #मुरीद
नामुराद तेरा मुरीद हो गया,
सही तो न, जैसे शहीद हो गया।
तौबा- तौबा, तुमको चुना इसने,
तुर्रा ये कि नाउम्मीद हो गया।
तोहमत आप पे आप ही कम क्या,
दाग माहताब-ए-ईद हो गया।
सर कलम भी करा दे कि धड़ धड़कन-
खो दे, एहसास सब जदीद हो गया।
जुर्म है प्यार फिर जुल्म इल्म ढंकें,
दें तसव्वुर दबा,जोरे-दीद हो गया।

©BANDHETIYA OFFICIAL #नामुराद #मुरीद