Nojoto: Largest Storytelling Platform

नापाक इरादे उसके थे जो कोई समझ ना पाया जहर क़ल्ब मे

नापाक इरादे उसके थे जो कोई समझ ना पाया
जहर क़ल्ब में लेकर उसने अपना जाल फैलाया
मनमोहनी भोली सूरत पे लेकर मीठी सी मुस्कान
आई थीं वो रहगुजर लूटने लोगों का ईमान
नादान थे जो समझ ना पाए अपनी ज़िंदगी के अंज़ाम
उसके लफ़्ज़ों से होकर मदहोश लोगों ने दे दिया ईमान
ईमान निगल कर लोगों का अपनी भूख मिटाई
अपनी दुनिया का अँधेरा वो इस दुनिया ले आई
लौट गई वो अपनी दुनिया छोड़ असर लेकर ईमान
इंसान ना इंसान रहा फिर फ़क़त रह गया बनके हैवान
देख दूर से अट्ठहास कर रही दुनिया का वीभस्त हाल
अब इंसान ही लगा बनाने उसके हिस्से का नया जाल
उसके तिलिस्म को तोड़ने ‘वेद’ ने लिया एक हथियार
अपने दिल में फिर से जगाया उसने सोया हुआ ईमान ♥️ Challenge-486 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
नापाक इरादे उसके थे जो कोई समझ ना पाया
जहर क़ल्ब में लेकर उसने अपना जाल फैलाया
मनमोहनी भोली सूरत पे लेकर मीठी सी मुस्कान
आई थीं वो रहगुजर लूटने लोगों का ईमान
नादान थे जो समझ ना पाए अपनी ज़िंदगी के अंज़ाम
उसके लफ़्ज़ों से होकर मदहोश लोगों ने दे दिया ईमान
ईमान निगल कर लोगों का अपनी भूख मिटाई
अपनी दुनिया का अँधेरा वो इस दुनिया ले आई
लौट गई वो अपनी दुनिया छोड़ असर लेकर ईमान
इंसान ना इंसान रहा फिर फ़क़त रह गया बनके हैवान
देख दूर से अट्ठहास कर रही दुनिया का वीभस्त हाल
अब इंसान ही लगा बनाने उसके हिस्से का नया जाल
उसके तिलिस्म को तोड़ने ‘वेद’ ने लिया एक हथियार
अपने दिल में फिर से जगाया उसने सोया हुआ ईमान ♥️ Challenge-486 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
akankshagupta7952

Vedantika

New Creator

♥️ Challenge-486 collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।