तुममें है वो बात.... हरा सकता तुम्हे कोई नहीं है मंज़िल तुम्हारे सामने.... तुम्हारी हिम्मत जल्द तुम्हे ले जाएगी वहीं चलिए आज से शुरू करते है कोलाब in अपना अंदाज,कोई लिमीट नही एक पोस्ट पर कितने करना है ,ना ये कितने शब्दों मे ,कब तक करना है,क्या लिखना है ,कविता, शायरी,दो लाइन, एक ,या, दस ,कथा ,लघुकथा या गजल ,नज्म , लेखन की कोई भी विधा चुने, जो भी मन हो लिखे ,बस लिखे दिल से ,किसी के अल्फाज़ ना चुराएँ,,,,,, एक विषय होगा ,या एक तस्वीर जिसपे लिखना है,हिन्दी किपैड का इस्तेमाल करके,गलतियों की ना सोचे बस लिखे अपने दोस्तों को अपनी पोस्ट पस पर टैग करे,जो लेखक पसंद है आपको उनसे सलाह ले ,अच्छे खासे विषय का बैंड बजाये अर्थात उसे फनी करे बस असभ्यता और अश्लीलता ना फैलाएँ #कोलाबमेरेअंदाजमें और #collabgirl का इस्तेमाल करे धन्यवाद #yqcollabchallenge #yqcollab #collaboration #collab_yqdidi #collabwitharchu #YourQuoteAndMine