Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूँ वक़्त बेवक़्त हम, यादों के पलछिन में खो जाते ह

क्यूँ वक़्त बेवक़्त हम, यादों के पलछिन में खो जाते हैं।
फरेबी हसीन यादों में डूबकर, क्यूँ किसी के हो जाते हैं।

जाने क्यूँ बेक़रार रहते हैं हम, उस अजनबी इंतजार में।
जो कभी अपना था ही नहीं, क्यूँ ऐसे सपने संजो जाते हैं।

यादों की पुरवाई में बहकर, अक्सर बेचैन रहते हैं हम।
इंतजार करके उसका, हम और भी तन्हा हो जाते हैं।

क्यूँ हम अपनी तनहाइयों में भी उसे ही याद करते हैं।
जो दिल लगाते हैं हमसे, मगर किसी और के हो जाते हैं।

कब तक चलता रहेगा ये हसीन फरेब का सिलसिला यूँ ही।
क्यूँ हम खुद की परवाह किये बिना, उसी के हो जाते हैं। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।
क्यूँ वक़्त बेवक़्त हम, यादों के पलछिन में खो जाते हैं।
फरेबी हसीन यादों में डूबकर, क्यूँ किसी के हो जाते हैं।

जाने क्यूँ बेक़रार रहते हैं हम, उस अजनबी इंतजार में।
जो कभी अपना था ही नहीं, क्यूँ ऐसे सपने संजो जाते हैं।

यादों की पुरवाई में बहकर, अक्सर बेचैन रहते हैं हम।
इंतजार करके उसका, हम और भी तन्हा हो जाते हैं।

क्यूँ हम अपनी तनहाइयों में भी उसे ही याद करते हैं।
जो दिल लगाते हैं हमसे, मगर किसी और के हो जाते हैं।

कब तक चलता रहेगा ये हसीन फरेब का सिलसिला यूँ ही।
क्यूँ हम खुद की परवाह किये बिना, उसी के हो जाते हैं। 🌝प्रतियोगिता-180 🌝
   
👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻

✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान  रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨

🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।

🌝प्रतियोगिता-180 🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 09👍🏻 ✨✨आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्दों की सीमा इस चित्रपट पर ही जो अंकित हो सके उतनी रहे I ✨✨ 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दिए हुए शब्द को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें। #YourQuoteAndMine #साहिल #मेरी_ख्वाहिश #क़लम_ए_हयात #collabwithक़लम_ए_हयात #चित्रप्रतियोगिता09_Qeh