Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिलते हैं जो अपने से ज्या

जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिलते हैं 
 जो अपने से ज्यादा दूसरों में इंटरेस्ट रखते हैं
उनकी जिंदगी का क्या होगा 

उन्हें पता नहीं
 पर तुम्हारी जिंदगी का
 पूरा हिस्ट्री ज्योग्राफी रखते हैं

न्यूज़ का उनकी लाइफ से 
अता पता नहीं रहता 
क्या पढ़ाया गया है कॉलेज में 
इससे उनको कोई मतलब नहीं रहता 

कौन आया कौन गया 
कौन क्या काम करता है 
इस बात का उन्हें पूरा पता रहता है 

मिलते हैं कुछ लोग ऐसे ही जिंदगी में
 जिनका क्या होगा 
उन्हें कुछ अता पता नहीं रहता

©Nidhi Tripathi #कुछऐसे
जिंदगी में कुछ लोग ऐसे मिलते हैं 
 जो अपने से ज्यादा दूसरों में इंटरेस्ट रखते हैं
उनकी जिंदगी का क्या होगा 

उन्हें पता नहीं
 पर तुम्हारी जिंदगी का
 पूरा हिस्ट्री ज्योग्राफी रखते हैं

न्यूज़ का उनकी लाइफ से 
अता पता नहीं रहता 
क्या पढ़ाया गया है कॉलेज में 
इससे उनको कोई मतलब नहीं रहता 

कौन आया कौन गया 
कौन क्या काम करता है 
इस बात का उन्हें पूरा पता रहता है 

मिलते हैं कुछ लोग ऐसे ही जिंदगी में
 जिनका क्या होगा 
उन्हें कुछ अता पता नहीं रहता

©Nidhi Tripathi #कुछऐसे