बिना मतलब किसी को मैं जवाब नहीं दिया करती सही कहते हैं मेरे बारे में सभी बिना बुलंद हौसलों का मैं उड़ान नहीं भरती..... देख ए ज़माना तुझे मैं अपनी सच्चाई बताती हूं जो जैसा मेरे साथ करेगा उसके साथ वैसा मैं किरदार निभाती हूं...... जान कर हैरानी होगी कुछ उलझी सी मेरी बातें कुछ अजीब सी और अलग ही होती है मेरी ज्जबातें बिना पंखों के भी आसमां को छूना जानती हूं मैं इसीलिए मुश्किलों से हो जाती है मेरी मुलाकातें.... #यबाबा #ybdidi