Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा जाने क्यूँ इतना तू

इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा जाने क्यूँ इतना तू खास लगे है !
बीते जन्मों का कोई इतिहास लगे है !!

कौन सा मौसम है तेरे होठों पे !
जब भी देखूँ तो प्यास लगे है !!

दूर इतना कि तुझे छू भी ना सकूँ !
करीब इतना कि दिल के पास लगे है !!

तू कहे अगर तो चूमता रहूँ !
हाथ तेरा किस्मत का हाथ लगे है !!


          💞 SHAYAR RK...✍️

©RAJESH KUMAR (RK) तेरे इश्क़ में
इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा जाने क्यूँ इतना तू खास लगे है !
बीते जन्मों का कोई इतिहास लगे है !!

कौन सा मौसम है तेरे होठों पे !
जब भी देखूँ तो प्यास लगे है !!

दूर इतना कि तुझे छू भी ना सकूँ !
करीब इतना कि दिल के पास लगे है !!

तू कहे अगर तो चूमता रहूँ !
हाथ तेरा किस्मत का हाथ लगे है !!


          💞 SHAYAR RK...✍️

©RAJESH KUMAR (RK) तेरे इश्क़ में
rajeshkumarrk5528

SHAYAR (RK)

Gold Star
Growing Creator