Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब आवाज़ दूं तुम्हें मैं मेरे आंखों के आंसू बन जान

जब आवाज़ दूं तुम्हें मैं मेरे आंखों के आंसू बन जाना
अब कोई ख्वाइश नहीं बची है मेरे पास रातो की आजमाइश बन जाना .... ____________________________________________

(((((  ख़ुद को पाकर ख़ुद से उलझी रहती हूं )))))
(((((  तेरे यादों से अब बहुत दूर रहती हूं ))))))
(((((  मंजर वही पास है , लेकिन अब कोई बात नहीं ))))
(((( तूफ़ा से नजरें मिलाए अब बहुत करीब खड़ी रहती हूं ))))

______________________________________________
जब आवाज़ दूं तुम्हें मैं मेरे आंखों के आंसू बन जाना
अब कोई ख्वाइश नहीं बची है मेरे पास रातो की आजमाइश बन जाना .... ____________________________________________

(((((  ख़ुद को पाकर ख़ुद से उलझी रहती हूं )))))
(((((  तेरे यादों से अब बहुत दूर रहती हूं ))))))
(((((  मंजर वही पास है , लेकिन अब कोई बात नहीं ))))
(((( तूफ़ा से नजरें मिलाए अब बहुत करीब खड़ी रहती हूं ))))

______________________________________________