Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराते हुए आओ आगे बढें, मंजिलों को हमारी बड़ी

 मुस्कुराते हुए आओ आगे बढें,
मंजिलों को हमारी बड़ी चाह है।
सपने देखें बड़े..थोड़ी मेहनत करें, 
अब सफलता की बांकी यही राह है।।..1

किसके जीवन में बाधाएं आती नहीं,
सुख औ सुविधा में मन को लुभाती नहीं।
सुख में ठिठका न जो..दुख में झिझका न जो
मंजिलें उसको हरदम बुलाती रही।।..2

दृष्टि में लक्ष्य हो..मन में हो हौसला
सुविचारित हो अपनी हर एक योजना
खुद में विश्वास हो,ईश्वर से आस हो
फिर क्या है चिंता भले साधन हो या न हो।।..3

©डॉ. बृजेश
  #हौसले_से_चलो_मंजिलों_से_मिलो