Nojoto: Largest Storytelling Platform

"उपर वाला" बैठा वह सड़क किनारै कहता 'एै राही! दे ह

"उपर वाला"

बैठा वह सड़क किनारै कहता
'एै राही! दे हमको कुछ उस उपर वाले के नाम|'

किसी दिन चला मे उस सड़क से तो पूछा 
'एै भाई !उस उपर वाले के नाम पै तु क्यू है माँगता?'

कहता वह मुझे होंठो पे एक हल्की मुस्कुराहट लाकर 
'मांगू भगवान के नाम से तो मुसलमान ना देता 
और 
मांगू अल्लाह के नाम से तो हिन्दू ना देता'| #उपरवाला #हमइंसानहैं #नाहिन्दूनामुसलमान
"उपर वाला"

बैठा वह सड़क किनारै कहता
'एै राही! दे हमको कुछ उस उपर वाले के नाम|'

किसी दिन चला मे उस सड़क से तो पूछा 
'एै भाई !उस उपर वाले के नाम पै तु क्यू है माँगता?'

कहता वह मुझे होंठो पे एक हल्की मुस्कुराहट लाकर 
'मांगू भगवान के नाम से तो मुसलमान ना देता 
और 
मांगू अल्लाह के नाम से तो हिन्दू ना देता'| #उपरवाला #हमइंसानहैं #नाहिन्दूनामुसलमान