Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी के दोनों पहलुओं को देखा हमनें खुशी में म

ज़िन्दगी के दोनों पहलुओं को देखा हमनें 
खुशी में मुस्कुराने की कोशिश की और गम में अश्क़ों को बहाया हमनें 
कभी तनहाईयों में ढूँढा खुद को 
कभी भरे महफ़िल में पाया खुद को ख़ाली 
हँसते रोते चल पड़े हैं हम इस सफर में 
अब साथ है उनका,  तो ये ज़िन्दगी और भी हसीन है 
अपने मंज़िल की ओर चलें हैं कोरे कागज़ लेकर 
साथ लिखेंगे हम क़िस्से अपने,  जिससे ये जिन्दगी और भी रंगीन है

©Nainika Jagat #पहलू_ए_जिन्दगी #तेरे_साथ 

#Shades
ज़िन्दगी के दोनों पहलुओं को देखा हमनें 
खुशी में मुस्कुराने की कोशिश की और गम में अश्क़ों को बहाया हमनें 
कभी तनहाईयों में ढूँढा खुद को 
कभी भरे महफ़िल में पाया खुद को ख़ाली 
हँसते रोते चल पड़े हैं हम इस सफर में 
अब साथ है उनका,  तो ये ज़िन्दगी और भी हसीन है 
अपने मंज़िल की ओर चलें हैं कोरे कागज़ लेकर 
साथ लिखेंगे हम क़िस्से अपने,  जिससे ये जिन्दगी और भी रंगीन है

©Nainika Jagat #पहलू_ए_जिन्दगी #तेरे_साथ 

#Shades