अपनी-अपनी मोहब्ब़त के हम मुरीद ही भले तुम विवेकानंद, तो हम भी मीरा हो चले मुरीद ~ शिष्य, चेला, अनुगामी, fan "तुमने मेरे इश्क़ की मोहमाया छोड़कर वैराग्य का हाथ थामा, तो मैंने भी सब छोड़कर तुम्हारी मोहब्बत में खुद को सबसे दूर कर लिया"...! इश्क़ के कई प्रकार होते हैं कोई ईश्वर के प्रेम में डूब जाता है, कोई अपने प्रियतम के इंतजार में ज़िन्दगी बिता देता है, कोई देशप्रेम में शहीद हो जाता है और कोई अपने मां,बाप,भाई,बहिन की देखभाल में अपना गृहस्थ जीवन शुरू नहीं करता। समर्पण ही प्रेम का दूसरा रूप है। अपनी अपनी मोहब्बत, अपना अपना रूप, कोई छांव में बैठा, तो किसी को मीठी लागे कड़ी धूप☺️💕 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidiquotes #hindiquotes #yqdidihindi #devotion #pc_googleimages