पराक्रम दिवस की राष्ट्र को बधाई ***************************** जिसने लहू से सींचा था इस वतन की आज़ादी को उसको कृतज्ञ राष्ट्र का नमन, वंदन और श्रद्धांजलि। चाहा बहुत कमज़र्फों ने,मिटाना उनकी विरासत को तारों की चमक छुपा दे,जुगनुओं में वो ताब नहीं है किसी ''दौलत'' से बड़ी है उस शहंशाह की जागीर जिसकी "बादशाहत" लोगों के दिलों पर लिखी है। दिलों पर राज करते हैं वो अपने जज्बा ए जुनून से बौनी हुकूमतों की इनायत के वो मोहताज नहीं हैं। किसी ''दौलत'' से बड़ी है उस शहंशाह की जागीर जिसकी "बादशाहत" लोगों के दिलों पर लिखी है। दिलों पर राज करते हैं वो अपने जज्बा ए जुनून से बौनी हुकूमतों की इनायत के वो मोहताज नहीं हैं। मां भारती के सच्चे सपूत श्री सुभाषचन्द्र बोस जी की जन्म जयंती "पराक्रम दिवस" की हम सब को बधाई। अपनी जन्मभूमि की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे सपूतों ने मां भारती को उसका सम्मान,उसका गौरव वापस दिलाया है। नेहरू जी और उनके वारिसों ने नेता जी का नाम राष्ट्र की स्मृति से मिटाने का बहुत प्रयास किया पर देश अपने सपूतों को याद रखता है। #पराक्रमदिवस #prakramdiwas #jayakikalamse #yqdidi #yqhindi #hkkhindipoetry