Nojoto: Largest Storytelling Platform

मत पूछो कि मुझे क्या हुआ है। मेरा यार कहीं खो गया

मत पूछो कि मुझे क्या हुआ है।
मेरा यार कहीं खो गया है।
बरसों से जिससे मुलाकात हुई नहीं।
अरसो कर सकते हैं हम जिसका इंतजार,
वो यार ना जाने कहा खो गया है।
ऐसा नहीं कि मेरी उससे बात नहीं होती,
बात भी होती है और कभी कभार मुलाकात भी,
पर अब ना वो बचपन है
और ना वो मेरे यार
फिर भी हर जन्म रहेगा उसी का इंतजार।
Dedicated to all my dear friends To my dear best friend atul and all my lovely friends
मत पूछो कि मुझे क्या हुआ है।
मेरा यार कहीं खो गया है।
बरसों से जिससे मुलाकात हुई नहीं।
अरसो कर सकते हैं हम जिसका इंतजार,
वो यार ना जाने कहा खो गया है।
ऐसा नहीं कि मेरी उससे बात नहीं होती,
बात भी होती है और कभी कभार मुलाकात भी,
पर अब ना वो बचपन है
और ना वो मेरे यार
फिर भी हर जन्म रहेगा उसी का इंतजार।
Dedicated to all my dear friends To my dear best friend atul and all my lovely friends