Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पहाड़ ये भीड़ भाड़ वाली जगह छोड़ कर मन शांति की तलाश

#पहाड़
ये भीड़ भाड़ वाली जगह छोड़ कर
मन शांति की तलाश करता है
जब मैं मन ही मन पहुंची पहाड़ में
पैरो में लगती मिट्टी और हैरान हुई मैं
जरूर बारिश हुई है 
मेरा पहला ख्याल मिट्टी के खिलोने बनाना
चिक चिक करती मैं सभी से
थोड़ा तो शर्माउंगी ना 😊
एक पहाड़ चढ़ गयी तो
नजर पड़ी कितनी दरारे
जितनी ताकत बल के साथ चढ़ी
फिर एहसास हुआ
ये तो पहाड़ दूर से ही खूबसूरत था
नजदीक जाकर दिखी कितनी दरारे
यही है ना जीवन, सच में
स्वप्न टुटा तो मैं गैलरी में गयी
बिलकुल कोहरा जैसा था
फिर मैं वापस सो गयी
मन में बहुत हलचल था....

©Mallika #पहाड़ #पहाड़ी 

#Travelstories
#पहाड़
ये भीड़ भाड़ वाली जगह छोड़ कर
मन शांति की तलाश करता है
जब मैं मन ही मन पहुंची पहाड़ में
पैरो में लगती मिट्टी और हैरान हुई मैं
जरूर बारिश हुई है 
मेरा पहला ख्याल मिट्टी के खिलोने बनाना
चिक चिक करती मैं सभी से
थोड़ा तो शर्माउंगी ना 😊
एक पहाड़ चढ़ गयी तो
नजर पड़ी कितनी दरारे
जितनी ताकत बल के साथ चढ़ी
फिर एहसास हुआ
ये तो पहाड़ दूर से ही खूबसूरत था
नजदीक जाकर दिखी कितनी दरारे
यही है ना जीवन, सच में
स्वप्न टुटा तो मैं गैलरी में गयी
बिलकुल कोहरा जैसा था
फिर मैं वापस सो गयी
मन में बहुत हलचल था....

©Mallika #पहाड़ #पहाड़ी 

#Travelstories
mallikamallika8364

Abundance

Gold Star
Growing Creator