Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर प्यार मैं ऐसा धोखा मिलता है जैसा धोखा मुझे मिल

अगर प्यार मैं ऐसा धोखा मिलता है
जैसा धोखा मुझे मिला है
ना किसी को बता पा रहा हूं मैं छुपा पा रहा हूं
उस बेवफा के धोखे को
अगर प्यार में धोखा ऐसा ही होता है तो
इस दुनिया में प्यार को ही खत्म कर देना मेरे भगवान
क्योंकि मैं तो संभल गया हूं किसी की दुआओं से
कुछ इंसान ऐसे होते हैं
जो ऐसा धोखा मिलने से अपने आप को संभाल नहीं पाते
हमको ही पता है आज हम अपने आप को कैसे संभाल रहे हैं
मजबूत है पर यार उसने भी मजबूत नहीं है
जितना दुनिया में को समझती हैं
धोखा मिलने पर
अच्छा खासा मजबूत इंसान टूट जाता है।।।
By-Ramkishor

©Ramkishor Saini India धोखेबाज## इंसान## तुम ##हमको## कभी## मत ##बोलना##

#feellove
अगर प्यार मैं ऐसा धोखा मिलता है
जैसा धोखा मुझे मिला है
ना किसी को बता पा रहा हूं मैं छुपा पा रहा हूं
उस बेवफा के धोखे को
अगर प्यार में धोखा ऐसा ही होता है तो
इस दुनिया में प्यार को ही खत्म कर देना मेरे भगवान
क्योंकि मैं तो संभल गया हूं किसी की दुआओं से
कुछ इंसान ऐसे होते हैं
जो ऐसा धोखा मिलने से अपने आप को संभाल नहीं पाते
हमको ही पता है आज हम अपने आप को कैसे संभाल रहे हैं
मजबूत है पर यार उसने भी मजबूत नहीं है
जितना दुनिया में को समझती हैं
धोखा मिलने पर
अच्छा खासा मजबूत इंसान टूट जाता है।।।
By-Ramkishor

©Ramkishor Saini India धोखेबाज## इंसान## तुम ##हमको## कभी## मत ##बोलना##

#feellove