Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे हमेशा से ही स्कूल समय से पहले आने की आदत थी औ

मुझे हमेशा से ही स्कूल समय से पहले आने की आदत थी और तुम्हारी तो अक्सर बस ही पहले आ जाया करती।
रोजाना की तरह मुझे सीधा क्लास में पहुंच के ब्लैक बोर्ड अपडेट करना था।तुम उस रोज जल्दी आ के पहली पंक्ति में बैठ गई।

मेरे हाथों में लगी मेंहदी देख के हंस के बोली, ' अरे वाह! तुम मेंहदी भी बड़ी अच्छी लगा लेते हो '? क्या बात !
' वो दीदी को आता है तो उन्होंने लगा दिया' - मैंने थोड़ा संकुचा के कहा।
"यार , कभी हमारे भी लगवा दो," तुमने मजाकिया अंदाज में कहा।
मैंने भी घुमा के कह दिया," पहले दसवीं पास कर लो, मेंहदी भी लगवा देंगें और बैंड भी बजवा देंगें" और वो हंस के क्लास से भाग गई। #प्रेम #पत्र #कहानी #latter #love #quotes
मुझे हमेशा से ही स्कूल समय से पहले आने की आदत थी और तुम्हारी तो अक्सर बस ही पहले आ जाया करती।
रोजाना की तरह मुझे सीधा क्लास में पहुंच के ब्लैक बोर्ड अपडेट करना था।तुम उस रोज जल्दी आ के पहली पंक्ति में बैठ गई।

मेरे हाथों में लगी मेंहदी देख के हंस के बोली, ' अरे वाह! तुम मेंहदी भी बड़ी अच्छी लगा लेते हो '? क्या बात !
' वो दीदी को आता है तो उन्होंने लगा दिया' - मैंने थोड़ा संकुचा के कहा।
"यार , कभी हमारे भी लगवा दो," तुमने मजाकिया अंदाज में कहा।
मैंने भी घुमा के कह दिया," पहले दसवीं पास कर लो, मेंहदी भी लगवा देंगें और बैंड भी बजवा देंगें" और वो हंस के क्लास से भाग गई। #प्रेम #पत्र #कहानी #latter #love #quotes
calmkrishna4687

CalmKrishna

Bronze Star
Growing Creator