कमजोर नहीं थी हालातों ने कमजोर बनाया था। रह गई अकेले जिंदगी मोड़ पर, वो शख्स भी चला गया जिसने अपना बनाया था । कह न पाई दर्द किसी से दिल ने इतना शोर मचाया था । पकड़ जब हाथ "कान्हा" का उसने जिंदगी को तब पार लगाया था। #qsstichonpic2049 #krishna #janmashtami #कान्हा #कान्हा_की_दीवानी #कोराकाग़ज़ #प्रेमलेखन #god