Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती इक तुझसे ही मै प्यार करूं । तुझपे ही जियुं

दोस्ती इक तुझसे ही मै प्यार करूं । तुझपे ही जियुं और मरुं ।।
तेरे सिवा है ना कोई मेरा, तुझसे ही जीतूं या हारू ।।

तू कहे तो ज़माने से नाता मैं तोड़ दूं । हर रिश्ते का गला मै मरोड़ दूं ।।
तेरे लिए मै जां भी निसार दूं । जमीं में पलके भी अपनी उतार दूं ।।
तेरा ही ख्याल रखूं सदा मै, अपनी भी जिंदगी तुझपे ही वार दूं ।।

अब मान भी जा पगले , कितना और इंतजार करूं ।
जीने भी देगा या खुद में ही डूब मरूं ।।

{मै और मेरी तन्हाई )- शिवम् } दोस्ती मेरी जान है।।
#dosti
दोस्ती इक तुझसे ही मै प्यार करूं । तुझपे ही जियुं और मरुं ।।
तेरे सिवा है ना कोई मेरा, तुझसे ही जीतूं या हारू ।।

तू कहे तो ज़माने से नाता मैं तोड़ दूं । हर रिश्ते का गला मै मरोड़ दूं ।।
तेरे लिए मै जां भी निसार दूं । जमीं में पलके भी अपनी उतार दूं ।।
तेरा ही ख्याल रखूं सदा मै, अपनी भी जिंदगी तुझपे ही वार दूं ।।

अब मान भी जा पगले , कितना और इंतजार करूं ।
जीने भी देगा या खुद में ही डूब मरूं ।।

{मै और मेरी तन्हाई )- शिवम् } दोस्ती मेरी जान है।।
#dosti