लम्हा तेरी याद का , दिल मे मेरे आज भी शोर मचाता है। इस मसरूफ जिन्दगी में दिन में गर भूल भी जाऊं तुम्हे, रात होते ही ख्वाबों में सामने ले आता है। हमसे दूर होकर तुम भी कैसे रह पाते होंगे यार, कभी मायूसी बनकर चेहरे पर नज़र आता है। तो कभी मुश्कान बनकर होठों पर चला आता है। #लम्हा#ज़िन्दगी#याद#ख्वाब#मशरूफ #mayooshi #flyhigh