Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्ती करना जहां पहली बार सिखा था, कुछ नया सा रिश्

दोस्ती करना जहां पहली बार सिखा था,
कुछ नया सा रिश्ता जोड़ के,
लडे-झगडे ,रूठे मनाए ,
लेकिन रोए सारे आखरी दिन।
क्यों कि आज भी याद आते हैं वो हमारे स्कूल के दिन,
कुछ सायकिल से तो कुछ पैदल ही चले आते,
एक दूसरे को हम बहुत बताते।
हर रोज good morning mam का नारा जोर से लगाते,
Mam जब भी balck bord कि तरफ देखती ,
हम थोड़ी शरारत कर जाते 😂।
और वो पीछे वाली bench में बैठ के ,
गाने बहुत गाते😁
कितने ही मस्ती last bench में बैठ के हम कर जाते।
कभी डस्टर से लडाई तो कभी
Chalk के तूकडे एक दूसरे पे फेंकना,
और वो होटल के समोसे और कभी कभी रूठ के स्कूल से भागना,
हम सब का साथ रह के वो biology के प्याज कि झिल्ली देखना,
Washroom भी group में जाना और 
छोटी छोटी बातों में जोर जोर से हंसना,

वो बचपन का यार ,और मेरा पहला प्यार
To be continued......

©HoW tO DoWnLoAd School life 
#Music
दोस्ती करना जहां पहली बार सिखा था,
कुछ नया सा रिश्ता जोड़ के,
लडे-झगडे ,रूठे मनाए ,
लेकिन रोए सारे आखरी दिन।
क्यों कि आज भी याद आते हैं वो हमारे स्कूल के दिन,
कुछ सायकिल से तो कुछ पैदल ही चले आते,
एक दूसरे को हम बहुत बताते।
हर रोज good morning mam का नारा जोर से लगाते,
Mam जब भी balck bord कि तरफ देखती ,
हम थोड़ी शरारत कर जाते 😂।
और वो पीछे वाली bench में बैठ के ,
गाने बहुत गाते😁
कितने ही मस्ती last bench में बैठ के हम कर जाते।
कभी डस्टर से लडाई तो कभी
Chalk के तूकडे एक दूसरे पे फेंकना,
और वो होटल के समोसे और कभी कभी रूठ के स्कूल से भागना,
हम सब का साथ रह के वो biology के प्याज कि झिल्ली देखना,
Washroom भी group में जाना और 
छोटी छोटी बातों में जोर जोर से हंसना,

वो बचपन का यार ,और मेरा पहला प्यार
To be continued......

©HoW tO DoWnLoAd School life 
#Music