//शिक्षक// (एक प्रेरक, एक आलोचक)

//शिक्षक//
(एक प्रेरक, एक आलोचक)


                                आपने ही समझाया कि 
                                 जितनी जरूरत जीवन
                                में एक प्रेरक की है उतनी 
                                ही आलोचक की।

                             ~Caption शिक्षक तो कई मिले इस जीवन में,
और सब ने कुछ न कुछ सीखा है दिया है।
चलना मां - बाप ने सिखाया,
पर ज़माने से कदम मिला कर चलना उन्होंने सीखाया।
दुनिया के साथ चलना तो मां - बाप ने सिखाया,
पर दुनिया से आगे निकलना उन्होंने सीखाया।
खुद वहीं रह कर,
हमें लक्ष्य पे पहुंचने का रस्ता दिखाया।
//शिक्षक//
(एक प्रेरक, एक आलोचक)


                                आपने ही समझाया कि 
                                 जितनी जरूरत जीवन
                                में एक प्रेरक की है उतनी 
                                ही आलोचक की।

                             ~Caption शिक्षक तो कई मिले इस जीवन में,
और सब ने कुछ न कुछ सीखा है दिया है।
चलना मां - बाप ने सिखाया,
पर ज़माने से कदम मिला कर चलना उन्होंने सीखाया।
दुनिया के साथ चलना तो मां - बाप ने सिखाया,
पर दुनिया से आगे निकलना उन्होंने सीखाया।
खुद वहीं रह कर,
हमें लक्ष्य पे पहुंचने का रस्ता दिखाया।
shiki9844735658243

Shiki

New Creator