India quotes न हिन्दू मैं न मुसलमान मैं, कोई पूछे पहचान मेरी, तो कहना हूँ हिन्दुस्तान मैं ! न लूँ नाम राम का, न सुनूँ अजान मैं ! करता हूँ पूजा तिरंगे की, और गाऊँ सदा राष्ट्रगान मैं ! न हिन्दू मैं न मुसलमान मैं, कोई पूछे पहचान मेरी, तो कहना हूँ हिन्दुस्तान मैं ! कहाँ बनेगा मंदिर और कहाँ मस्ज़िद, रखता नहीं इसका ध्यान मैं ! लहराता है जहाँ शान से तिरंगा मेरा, उस लाल किले और राजपथ की हूँ जान मैं ! न हिन्दू मैं न मुसलमान मैं, कोई पूछे पहचान मेरी, तो कहना हूँ हिन्दुस्तान मैं ! जो कपड़ों के आधार पर, होती धर्म की पहचान है ! तो सेना की वर्दी में, सरहद पर खड़ा हूँ जवान मैं ! न हिन्दू मैं न मुसलमान मैं, कोई पूछे पहचान मेरी, तो कहना हूँ हिन्दुस्तान मैं ! 370 धारा हटने पर, दुश्मन बौखलाया है ! तो क्या होगा हाल उसका, जब छीन कर लाऊँगा पूरा पाकिस्तान मैं ! न हिन्दू मैं न मुसलमान मैं, कोई पूछे पहचान मेरी, तो कहना हूँ हिन्दुस्तान मैं ! पंकज जैन #nojotorohtak