Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम सब खानाबदोश हैं कोई टिकता नहीं कहीं सब ठिकाने ब

हम सब खानाबदोश हैं
कोई टिकता नहीं कहीं
सब ठिकाने बदलते हैं
घर के पते, कामकाजी पते
कभी कुनबे बदलते हैं
फर्क है तो इतना 
हम अभागे कम हैं
बेहतर रैनबसेरों वाले 
बिस्तर, खाना, छत वाले हैं
कहीं ज़्यादा अभागे हैं वो
जो दिन भर पटरियों पर चले
रात को नींद में कट मरे
आंकड़े  बनकर रह गए

(नमिता की कलम से) #kavita 
#politics 
#khanabadosh 
#tragic 
#yqbaba #yqdidi
हम सब खानाबदोश हैं
कोई टिकता नहीं कहीं
सब ठिकाने बदलते हैं
घर के पते, कामकाजी पते
कभी कुनबे बदलते हैं
फर्क है तो इतना 
हम अभागे कम हैं
बेहतर रैनबसेरों वाले 
बिस्तर, खाना, छत वाले हैं
कहीं ज़्यादा अभागे हैं वो
जो दिन भर पटरियों पर चले
रात को नींद में कट मरे
आंकड़े  बनकर रह गए

(नमिता की कलम से) #kavita 
#politics 
#khanabadosh 
#tragic 
#yqbaba #yqdidi
anujjain6116

Anuj Jain

New Creator