Nojoto: Largest Storytelling Platform

Inspiration "Inspiration" भी आजकल गाली जैसा होता ह

Inspiration
"Inspiration" भी आजकल गाली जैसा होता है,
इक कतार "जनाब" की दो अल्फ़ाज़ ख़ुद का होता है,,
कमाल करते हैं अंकुर आजकल, 
जड़ से कहां राब्ता रखनां होता है,,
कहते हैं जिसे अपना फल.., 
ख़ुद का क्या नया "नाम" बनानां होतां है,,
कुछ तो रहम करो 'आयतों' पर जो तुम्हारी हैं ही नहीं,
इक अल्फ़ाज़ मिलाकर क्या अर्थ नया बनानां होता हैं,,
बहुत गुण होता है इन आयतों में..,
क्या तो हो कुरान की या फिर हो गीता की,,
कुछ हों 'मीरां' की 'अमीर खुसरो' की 'गालिब' या 'वाली' की,
कुछ 'हरीवंश' की 'गुलज़ार' की या हों ज़ावेद की,,
क्या फर्क पड़ता इन्हें..,
हिंदी के अनूठे अंदाज से, उर्दू की शाही ज़ुबान से,,
यें तैयार बैठे हैं कुछ आयतों को तब्दील कर "Inspiration" शान से
जिन राहों से गुज़र चुके हैं पहले क्यों उन्हें नया नाम देनां होता हैं | #nojoto #hindi #urdu #inspiration
Inspiration
"Inspiration" भी आजकल गाली जैसा होता है,
इक कतार "जनाब" की दो अल्फ़ाज़ ख़ुद का होता है,,
कमाल करते हैं अंकुर आजकल, 
जड़ से कहां राब्ता रखनां होता है,,
कहते हैं जिसे अपना फल.., 
ख़ुद का क्या नया "नाम" बनानां होतां है,,
कुछ तो रहम करो 'आयतों' पर जो तुम्हारी हैं ही नहीं,
इक अल्फ़ाज़ मिलाकर क्या अर्थ नया बनानां होता हैं,,
बहुत गुण होता है इन आयतों में..,
क्या तो हो कुरान की या फिर हो गीता की,,
कुछ हों 'मीरां' की 'अमीर खुसरो' की 'गालिब' या 'वाली' की,
कुछ 'हरीवंश' की 'गुलज़ार' की या हों ज़ावेद की,,
क्या फर्क पड़ता इन्हें..,
हिंदी के अनूठे अंदाज से, उर्दू की शाही ज़ुबान से,,
यें तैयार बैठे हैं कुछ आयतों को तब्दील कर "Inspiration" शान से
जिन राहों से गुज़र चुके हैं पहले क्यों उन्हें नया नाम देनां होता हैं | #nojoto #hindi #urdu #inspiration