ख़ुद से बाहर निकलके देखो तो, चांद के साथ चलके देखो तो, हर सुबह-शाम, दिन नया होगा तुम नज़रिया बदलके देखो तो। तुमको तन्हाई ही लगेगी भली ख़ुद से इक बार मिलके देखो तो। माना क़दमों में लग़ज़िशें हैं "अलीम्" उसके जैसा संभलके देखो तो! #cinemagraph #yqaliem #HappyNewYear2021 बहर - 2122 1212 22/112 नज़रिया - Attitude लग़्ज़िश - Staggering