Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर कहीं खो जाऊ मैं तो तुम ढूंढने आना मुझे मेरे गा

अगर कहीं खो जाऊ मैं तो तुम ढूंढने आना मुझे मेरे गांव
तुम ढूंढना मुझे उस गली के मोड़ पर
जहां मिलकर सबसे पहले मैंने तुम्हें कुछ किताबें दी थी
फिर ढूंढना उस मंदिर के वहां
जहां मैं रोज तुमको मांगने जाया करती थी
और उसके बाद आ जाना मेरे घर 
जहां बैठ कर हम साथ पिया करते थे मां के हाथ की चाय

और अंत में अगर इन सभी जगहों पर ना मिलु तो
एक बार झाक लेना अपने मन के भीतर
वो ऐसी जगह है जहां सदैव मैं तुम और मेरा प्रेम
ठहराव के साथ रुके हुए है ❤️

©pihu sharma
  #aliabhatt 
#gumnaam 
#मां_के_हाथ_की_चाय
#प्रेम 
#ठहराव