Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क तो हैं, पर जताना नहीं आता, रूठ जाओ तो मनाना न

इश्क तो हैं,
पर जताना नहीं आता,
रूठ जाओ तो मनाना नहीं आता।
गलतियां हर बार कर बैठते हैं,
उसे भुलाना नहीं आता।
रुला देते है हर क़दम पर,
कभी हंसाना नहीं आता।
लिख दिये हैं हजारों गीत तुझ पे,
पर गाना नहीं आता।
दिल से लगाए बैठे हैं तेरी हर यादें,
हर दर्द दिखाना नहीं आता।
कह देते हैं अपनी हर बातें,
क्योंकि तुमसे कुछ छुपाना नहीं आता।
💞

©आधुनिक कवयित्री #Miss u
इश्क तो हैं,
पर जताना नहीं आता,
रूठ जाओ तो मनाना नहीं आता।
गलतियां हर बार कर बैठते हैं,
उसे भुलाना नहीं आता।
रुला देते है हर क़दम पर,
कभी हंसाना नहीं आता।
लिख दिये हैं हजारों गीत तुझ पे,
पर गाना नहीं आता।
दिल से लगाए बैठे हैं तेरी हर यादें,
हर दर्द दिखाना नहीं आता।
कह देते हैं अपनी हर बातें,
क्योंकि तुमसे कुछ छुपाना नहीं आता।
💞

©आधुनिक कवयित्री #Miss u